
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे सुशील मोदी का डेहरी में चुनाव प्रचार करना कभी भी प्रत्याशियों की किस्मत को दगा देता रहा। प्रधानमंत्री इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान यहां से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी रिंकू सोनी चुनाव हार गए। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान सत्यनारायण सिंह मोदी की सभा में मंच पर मौजूद थे। उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा हुई। लेकिन मोदी का करिश्मा कोई काम नहीं कर सका। इसी तरह बीजेपी के दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी ने साल 2005 और 2020 में रोड शो और कार्यक्रम किया। लेकिन इसका किसी भी तरह से चुनावी लाभ उम्मीदवारों को नहीं हुआ। 2020 के चुनावी सभा के बावजूद पूरा शाहाबाद में बीजेपी के सभी उम्मीदवार चुनाव हार गए।