
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राजद कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। डेहरी बाजार स्थित हनुमान मानस मंदिर के पास मिठाईंया बांटी। राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह सासाराम लोक सभा प्रभारी गुड्डू चन्द्रवंशी ने कहा कि काराकाट तथा सासाराम लोक सभा मे महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार की जीत ऐतिहासिक है। जनता ने बीजेपी के ठगी को नकारा है और इंडिया गठबंधन पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि चन्द्रवंशी समाज सहित पूरे अतिपिछड़ा और वंचित वर्ग ने साथ दिया। इस कारण इस तरह का परिणाम सामने आया। उन्होंने कहा कि जनता ने जुमलेबाजी को नकारा है और वोट उस सरकार के खिलाफ दिया जो सांप्रदायिकता को बढ़ावा देता है। जिसने समाज को बांटने का काम किया। जनता ने पूरे शाहाबाद में एनडीए को नकारा है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने हमेशा सांप्रदायिकता और वैमनस्व के खिलाफ लड़ाई लड़ी। बिना थके सभी कार्यकर्ताओं ने काम किया। यह परिणाम साफ दिखाता है कि आम जन ने लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण के खिलाफ काम करने वाले स्वीकार्य नहीं किया है। इस मौके पर राजद डेहरी नगर अध्यक्ष धनंजय यादव,डेहरी नगर प्रधान महासचिव दीपक चंद्रवंशी ,युवा राजद नेता प्रकाश पासवान, युवा राजद नेता बबलू खान, प्रमोद पासवान ,विनोद पासवान ,अनिल ठाकुर, मकसूदन खान ,सनी चंद्रवंशी, सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।