डेहरी आन सोन ( रोहतास)। लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर लोग सुबह से टीवी के सामने नजरे गड़ाए दिखाई दिए। बाजारों में भी अमूमन यही स्थिति देखने को मिली ।बाजारों में अधिकांश लोग टीवी के सामने रहे। लोकसभा चुनाव परिणाम जानने के लिए दिन भर लोग बेताब रहे ।जिसके चलते लोग टीवी ,इंटरनेट व मोबाइल का सहारा लेते दिखे ।इस दौरान सभी लोगों ने अपना काम छोड़कर चुनाव के नतीजे में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। नगर में मंगलवार को लोगों के बीच एक ही चर्चा रही कि लोकसभा चुनाव का परिणाम क्या आएगा और कौन प्रत्याशी जीत दर्ज करेगा। आलम यह रहा की उमस भरी गर्मी में भी बाजार में खड़े लोग दुकानों में लगे टीवी में लोग चुनाव परिणाम को देखने को लगे रहे। जिन दुकानों पर टीवी लगी थी वहां दिनभर आम जन चुनाव का रिजल्ट जानने के लिए उत्सव दिखे ।नगर के अधिकांश दुकानों व राह चलते लोगों की जुबान पर बस लोग सुबह चुनाव की चर्चा ही रही।
मतगणना के रुझानों के प्रति लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग कुछ देर के लिए इधर-उधर होने पर और फिर वापस आने पर एक दूसरे से कौन प्रत्याशी आगे और कौन पीछे चल रहा है, कौन सी पार्टी कितनी सीटों का बढ़त बनाई है। बस इसी के बारे में पूछते नजर आए ।कई समर्थक तो ईश्वर से मन ही मन प्रार्थना करते रहे कि उनके प्रत्याशी जीत जाए दिन भर लोग अपनी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत का आंकड़े लगाते नजर आए। साथ ही लोग ने एक दूसरे को फोन करके परिणाम का हाल जाना और देश की स्थिति पर भी चर्चा की ।कुछ लोग पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से कुछ लोग खुश भी नजर आए तो कुछ लोग नतीजे से खुश नहीं हुए।