
डेहरी आन सोन। देश में पहली बार चेन्नई में 14जून से आयोजित पुलिस महिला ऑल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता के बिहार की टीम का रविवार को स्थानीय बीसैप दो के फायरिंग रेंज में अभ्यास के बाद चयन किया गया ।कमांडेंट लिपि सिंह के अनुसार डीआईजी बिसैप केंद्रीय मंडल पटना मीनू कुमारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित किया गया था ।जिसमे वे भी एक सदस्य थी । उन्होंने कहा कि शूटिंग प्रतियोगिता के लिए यहां एक सप्ताह से अभ्यास चला । टीम की चयन प्रक्रिया चल रही थी ।उन्होंने बताया कि फायरिंग प्रतियोगिता में 22 खिलाड़ी हैं। 22 जिसमे चार डीएसपी ,11 सब इंस्पेक्टर, 7 कांस्टेबल है। उन्होंने बताया कि टीम में शामिल महिला खिलाडियों में सीआईडी, बिसैप 2, बिसैप 18, व विभिन्न जिलों के पुलिसकर्मी है । उन्होंने बताया कि 11 जून को चेन्नई टीम जाएगी ।खिलडिओ का पूर्वाभ्यास 14 जून को होगा।