
डिजिटल टीम, डेहरी आन सोन (रोहतास)। बुधवार को अहले सुबह डालमियानगर थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के बगीचे खेतों सहित नहरों के किनारे में संचालित हो रहे अवैध महुआ शराब की दो दर्जन भट्ठियों को सैकड़ों ग्रामीणों एवं युवाओं के उपस्थिति में ध्वस्त कर दिया। ग्रामीण शराब धंधेबाज से काफी परेशान थे। कई बार ग्रामीणों ने शराब निर्माण पर रोक लगाने के लिए बिते सोमवार को शराब तस्करों को अल्टीमेटम भी दिया गया था। लेकिन धंधेबाज अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे थे। जिससे परेशान सैकड़ों ग्रामीण आज सुबह में अपने हाथों में लाठी-डंडे व टांगी लेकर तैयार हुए और खेत बगीचा और नहर के किनारे में धधक रहे शराब की भठ्ठी पर धावा बोल ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज एवं डेहरी पेट्रोलिंग टीम के समक्ष ही थानाध्यक्ष खुशी राज के कहने पर ग्रामीणों ने निर्मित और अर्ध निर्मित महुआ शराब को नष्ट कर लगभग 50 प्लास्टिक ड्राम को आग लगाकर नष्ट कर दिया। तथा शराब बनाने वाले उपकरणों को भी आग के हवाले कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में इसकी सूचना डालमियानगर थानाध्यक्ष सहित उत्पाद विभाग को शराब पिने और थोक भाव में बेचने भी दी जा रही थी फिर भी कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं होता देख ग्रामीण त्रस्त होकर खुद आगे आना पड़ा। और शराब की भठ्ठी को ध्वस्त करने के लिए ग्रामीण अपने अपने घरों से निकल पड़े। ग्रामीणों का उग्र रूप देख धंधेबाजो की नहीं चली और शराब की भठ्ठी छोड़कर भाग निकले। बताते चलें कि डेहरी प्रखंड अंतर्गत डालमियानगर थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में शराब का धंधा चरम सीमा पर चल रही थी। सुदूरवर्ती क्षेत्र होने की वजह से पुलिस भी शराब तस्करों पर रोक लगाने में कामयाब नहीं हो पा रही थी। वही समाजिक चेतना मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह उर्फ बिपिन यादव का कहना है कि शराब बंदी नीति में खामियां है। क्योंकि बड़े-बड़े शराब कारोबारी नही पकड़े जाते हैं, सिर्फ गरीब गुरबा मजदूर जो दिन रात मजदूरी करते हैं उन्हें हरासमेंट मिटाने के लिए थोड़ी बहुत शराब पी लेते हैं। जहां रास्ते में पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिया जाता है। वही शराब कारोबारी पुलिस पकड़ से बाहर रहते हैं। तथा पुलिस की मिली भगत से शराब का अवैध कारोबार करते हैं। मौके पर पर पहुंची डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज से इस संबंध के पुछने पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और अपने से ऊपर अधिकारीयों का हवाला दिया कि व्यान वहीं लोग देंगे।