
संवाददाता, औरंगाबाद। औरंगाबाद के नबीनगर स्थित एनटीपीसी में 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने अन्य अधिकारियों के साथ योग अभ्यास किया। इस मौके पर महाप्रबंधक (एफएम) आरपी अग्रवाल, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) एके त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बताते चलें कि 10वें योग दिवस के मौके पर 20 जून से इस योग अभ्यास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन दिवसीय कार्यशाला के दौरान कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान योग विशेषज्ञ प्रशिक्षण देने के साथ ही जीवन में योग के महत्व से अवगत करा रहे हैं।