
सासाराम (रोहतास) पतंजलि योग समिति जिला रोहतास के तत्वाधान में 21 जून दिन शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिला कॉलेज डिहरी में योग महोत्सव मनाया गया। पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आसान प्राणायाम कराया गया। योग महोत्सव में काफी संख्या में भाइयों, बहनों एवं बच्चे बच्चियों ने भाग लिया। महिला कॉलेज डिहरी में योगाभ्यास कराने के बाद संत निरंकारी मिशन लाला कालोनी में भी योगाभ्यास कराया गया। हर रोग के इलाज के लिए योग कराया गया। योग ही जीवन है करें योग रहें निरोग। योग शिविर में उपस्थित पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद, जिला सह प्रभारी विनय कुमार सिंह, जिला महासचिव विमल कुमार सिंह, अनुमंडल प्रभारी अलंकेश्वर गुप्ता, प्रखंड प्रभारी मनोज कुमार कश्यप, कृष्णा पासवान, प्यारेलाल ओझा, अनुज कुशवाहा, बबन सिंह, प्रभु नारायण शर्मा, आदित्य पांडेय, दिनेश कुमार, संतोष कुमार सोनी, जितेंद्र सिंह, ददन राय, महिला प्रभारी सरोज देवी, माधुरी देवी, आभा बहन, किरण देवी सहित अनेकों भाइयों बहनों ने योगाभ्यास किया।