डिजिटल टीम, डालमियानगर। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर के तत्वावधान में 26 जून (बुधवार) को नियोजन-सह-मार्गदर्शान मेला का आयोजन फजलगंज स्टेडियम, सासाराम के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। उक्त मेला का विधिवत उद्घाटन संतोष कुमार सिंह, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, करेंगे। रोजगार मेला में विभिन्न प्रकार के अवसर जैसे तकनिकी गैर-तकनिकी, सेल्स मार्केटिंग, मैनुफैक्टरिंग, सिक्योरिटी, लर्निंग फैसिलेटर, मोबिलाईजर हेतु रोजगार के अवसर रहेंगे। नियोजक अपने मापदंड के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगे और चयनित आवेदकों को साक्षात्कार के आधार पर औन-स्पॉट ऑफर लेटर दिया जायेगा। नियोजको में वेलस्पैन इंडिया लि०, एस०आर०पी० लॉजिकेयर, सुवागमी, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, श्री मिनांक्षी इन्टरप्राइजेज, नेहा इन्टरप्राइजेज, ग्रेस स्कील एकेडमी, एडवर्स एडवर्जटाइज प्लस प्रिटिंग प्रा० लि०, नवभारत फर्टिलाइजर्स, शिवशक्ति एग्रीटेक लि०. समावेश फिनसर्व प्रा० लि०, एस०आई०एस० लि०, मदर्सन प्रा० लि०, सुधीर फाउण्डेशन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस, स्कीलडेस्क प्रा० लि०. लाफ्ट लाईफ प्रा० ग्रोविंग सर्विसेज, इंस्टाकार्ट प्रा० लि०, महक ग्रुप कंपनी प्रा० लि०, वॉकरू इन्टरनेशनल, एडिको प्रा० लि०, इंडियन इन्टस्ट्रीज सॉल्यूशन, क्वेश कॉर्प सॉल्यूशन, एस०एम०एल० मेन पॉवर, बीग ट्री रिसॉर्स, एवं रेटरोफिट टेक्नोलॉजी आदि प्रतिभाग करेंगी। वेतन के साथ TA,DA एवं Insentive भी दिया जाएगा। जॉब लोकेशन बिहार, राजस्थान, नोएडा, अहमदाबाद, गुजरात, हरियाणा एवं तमिलनाडु आदि होंगे। लगभग 1900 रिक्तियों इन कंपनियों में उपलब्ध है। आवेदक अपने साथ सभी प्रमाण पत्र के साथ ही एन०सी०एस० निबंधन, पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ लाए। जिन आवेदकों के पास एन०सी०एस० निबंधन नहीं होगा वो आवेदक नियोजन मेला के दिन निबंधन काउन्टर पर निबंधन अवश्य करा ले। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 25-30 नियोजक शामिल होंगे जिसमे रोजगार के कई अवसर आवेदकों के लिए उपलब्ध रहेंगे।