
डिजिटल टीम, अकोढ़ीगोला। क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में एक नव विवाहिता की हत्या के मामले में पति समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि भोजपुर जिला के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के सहतु राम ने थाना में गोवर्धनपुर मे अपने बेटी के गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसमे उसके पति राजू बैठा, सास नीलम देवी, ससुर निर्मल बैठा, देवर अंकित बैठा व ननद प्रीति कुमारी को आरोपित किया है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि बेटी मधु कुमारी का 21 अप्रैल को राजू के साथ बिक्रमगंज मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी हुई थी। उन्हें उपहार में दो लाख रुपया नगद और बर्तन समान आदि दिया था।लेकिन शादी के अगले दिन से ही अपाची बाइक की मांग होने लगी।जिसके लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा।शादी के दो माह ही बीते की उसकी ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी और गला में फंदा डालकर पंखा से लटका दिया। बताया कि उसकी घर में मेरी बड़ी बेटी की शादी चार वर्ष पहले हुई थी।उसने ही घटना की सूचना मोबाइल पर दी. जब बेटी के ससुराल पहुंचा तो बेटी की शव पुलिस पोस्टमार्टम कराने सासाराम भेजी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।