
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर बीमा कंपनी के प्रबंधकों एवं अधिवक्ताओं के साथ सासाराम के जिला जज प्रकोष्ठ में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज अनुज कुमार जैन ने की। बैठक में जिला जज ने सभी बीमा कंपनी के प्रबंधको एवं अधिवक्ताओं को आगामी 13 जुलाई शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बीमा कंपनी से संबंधित सुलहनीय वादों में अधिक से अधिक मात्रा में पक्षकारों को नोटिस जारी कर मामले को निष्पादित कराने हेतु सहयोग देने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्रा, प्रबंधक अविनाश झा, अधिवक्ता रमेश कुमार पांडेय, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, गुरुप्रसाद, श्रीकांत पांडेय, अनिरुद्ध कुमार, अनूप कुमार, नीरज कुमार सहित कई अधिवक्ता एवं प्राधिकार से राजीव कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।