डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बेटे की हत्या के बाद बिस्तर पर लेटे नासरीगंज में मृतक जिम संचालक आदित्य श्रीवास्तव के पिता नागेन्द्र श्रीवास्तव का रो रोकर बुरा हाल हुआ है। उनका कहना है कि मेरे बेटे ने किसी का कुछ नहीं बिगड़ा है। न हक में मेरे बेटे की जान ले लिया अपराधियों ने। वहीं छोटे भाई प्रिंस ने रोते बिलखते हुए कहा कि जब मेरा भाई ही नहीं रहा तो अब हमलोग भी इस गांव में नहीं रहेंगें। सारे घर जमीन बेच कर गांव छोड़कर चले जायेंगें। दोनों बहनें जीजा,भांजा भांजी,समेत सभी स्वजनों का रोरो कर बुरा हाल है। सगे सम्बन्धी एवं पड़ोसी स्वजनों को ढारस बंधाने में लगे रहे। चिकित्सक पिता का बार बार बीपी चेक कर रहे थे और उन्हें शांत रहने की सलाह दे रहे। बहनें बाबू एक बार उठ जा कह कह कर फफक फफक कर रो रही थीं। शव के अंत्येष्ठि तक ले जाने तक स्वजनों का चीख पुकार,चलता रहा। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के जांच में लग गई है। सभी सीसीटीवी फुटेज कंघाले जा रहे हैं।
जिम संचालक की हत्या मामले में एक जमीन के रास्ते का विवाद सामने आ रहा है। ऊक्त रास्ते को दो पक्षों में गत वर्ष मारपीट भी हुई थी और 23 दिसंबर 2023 को थाना क्षेत्र के अमियावर सोन नदी तट पर स्थित बालू घाट संख्या साढ़े पांच नंबर पर अतुल कुमार श्रीवास्तव उर्फ आदित्य श्रीवास्तव और गांधी चौधरी के बीच जमीनी विवाद को ले आपसी वर्चस्व को ले मारपीट हुई थी।इस मामले में दोनो तरफ से कुल 17 लोगों पर नामजद प्राथमिकी हुई थी। प्रथम पक्ष से गांधी चौधरी की पत्नी जिला पार्षद पश्चिमी प्रियंका प्रसाद ने थाने में आवेदन दे 10 लोगों पर नामजद किया था, और विपक्षी पर 450000 रुपए व हाथ का सोने का ब्रेसलेट और 30 ग्राम के सोने का चैन छीनने का आरोप लगाया था। वही दूसरे पक्ष से अमियावर गांव के निवासी अतुल कुमार श्रीवास्तव उर्फ आदित्य श्रीवास्तव ने गांधी चौधरी समेत सात लोगों के ऊपर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था। ये वही अतुल्य उर्फ आदित्य श्रीवास्तव हैं। उसी विवाद को इस घटना का कारण बताया जा रहा है