
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियो ने रविवार शाम को शहर के न्यू डिलियां स्थित वार्ड संख्या 21 के रवि कुमार के हाता से एक वहुसिंगा प्रजाति की एक लौटी जाति कृष्ण मृग (ब्लैक बग) का रविवार शाम व रेस्क्यू किया। वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि सूचना मिली की न्यू डीलिया स्थित डा आरडी सिंह क्लिनिक के पीछे गली में रवि कुमार के हाता में आने की सूचना मिली घर वालो ने बताया कि कुत्ता की भय से आकर छिप गया था।उन्होंने यह बताने में असमर्थता जताई की कैमूर अभ्यारण में कृष्ण मृग है या नहीं ।यह कहा से आया होगा । उसे सासाराम तारचंडी स्थित वन विभाग के रैस्क्यू सेंटर में भेजा गया है।