
डिजिटल टीम, सासाराम। रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर पुल के पास से बरामद युवती के शव की पहचान हो गई है। बरामद शव इंद्रपुरी ओपी क्षेत्र के 19 वर्षीय युवती बतायी जा रही है। पहचान के बाद युवती का शव रविवार को परिजनों को सौंपा गया। वहीं घटना के कारणों की जांच में पुलिस जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व मोकर पुल के पास नहर के पानी में एक शव बहकर जाने की सूचना अगरेर पुलिस को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बरामद की थी। शव को पहचान का प्रयास किया गया। लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी थी। सूचना पर इंद्रपुरी ओपी पुलिस ने थाने में 27 जुलाई को युवती की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले परिजनों से संपर्क कर तस्वीर दिखायी। इसके बाद शव की पहचान की गई। बताया जाता है कि युवती घर से मोबाइल के साथ निकली थी। लेकिन देर रात तक नहीं लौटी तो परिजनों से थाने में केस दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि मोकर पुल के पास नहर से बरामद शव की पहचान इंद्रपुरी ओपी के निवासी एक युवती के रूप में हुई है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।