
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी शहर के सुभाष नगर मोहल्ले में रविवार दोपहर निर्माण कार्य में लगे मजदूर मुसाफिर राम (55)की मौत हो गई।लोहे के पाइप हटाने के क्रम में विद्युत करेंट लगने से मौत हो गई ।वह निकटवर्ती औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के पीठानिया गांव का निवासी है पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है परिजनों में आकस्मिक घटना से कोहराम मच गया है ।