
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। समाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को राजपुर में विक्रमगंज लोकसभा के पूर्व सांसद सह समाजवादी नेता राम अवधेश सिंह की जयंती मनाई गई। समाजवादी नेताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए लोहिया विचार मंच के संयोजक संजय सिंह ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम अवधेश बाबू ने आजीवन गरीब गुरबों की लडाई को सड़क से सदन तक लडकर हक दिलवाने का काम किया है। उन्होंने 48 हजार चौकीदार की लडाई लड सरकारी नौकरी दिलाई जिससे आज चौकीदार का परिवार खुशहाल हो पाया। उन्होंने ने शहाबाद परिक्षेत्र के किसानों को अकाल व सुखाड़ से बचाने के लिए सांसद में आवाज़ बुलंद कर कदवन जलाश्य परियोजना जिसका आज परिवर्तित नाम इंद्रपुरी जलाशय कर दिया गया है। सरकार मंजूरी दिलाने का काम किया उसे कोई नकार नहीं सकता। लेकिन केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की ढुलमुल नीति के चलते यह महत्वपूर्ण योजना अधर में लटका हुआ है। जयंती समारोह को अवकाश प्राप्त शिक्षक राम प्रवेश सिंह,हरे राम पासवान, राहुल कुमार,मनोज सिंह, सहित अन्य ने सम्बोधित किया।जवकि अध्यक्षता रामाधार सिंह तथा संचालन रमेश कुमार ने किया।