
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। केंद्रीय मंत्री नीतीन गड़करी के सपनों को मिट्टी में मिलाने का प्रयास करने वालो को नापने की विभागीय तैयारी कर ली गई है। साल 2022 के 14 नवंबर को इसका शिलान्यास उन्होंने खुद किया था। पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि इसके जांच की मांग वो लगातार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार भ्रष्ट्राचार के मामले में किसी को भी छोड़ने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी औऱ नीतीश कुमार इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने विभागीय मंत्री और संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने की मांग की थी। आपको बता दें कि नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र मे हो रहे पंडुका पुल निर्माण की जांच बुधवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के पांच सदस्यीय टीम ने किया। जांच टीम आने की सूचना पर बिहार झारखंड के सैकडो ग्रामीण जांच स्थल पर पहुंच गये तथा पुल निर्माण मे काफी गडबड़ी होने की शिकायत करने लगे। जांच क्रम मे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया। जांच टीम हैमर गन द्वारा पाया की जांच कर रही थी। ग्रामीणों का कहना था कि कोर कटिंग मशीन से जांच किया जाए। जांच टीम ने सभी पाया के गुणवत्ता की जांच किया। बता दें कि पाया नंबर 19 मे मंगलवार को दरार देखा गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एमडी से की थी। एमडी सुनील कुमार के निर्देश पर बुधवार को टीम स्थल पर पहुंच जांच की। जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि पाया हेयर क्रेक है इसे मशीन द्वारा ठीक कर दिया जाएगा। इसके अलावा सभी पाया की जांच की गयी ।जांच टीम में अधीक्षण अभियंता जीतेंद कुमार ,उदय कुमार ,कमलाकांत कुमार, संजय कुमार, करूणेश कुमार, सुनील कुमार, अखिलेश कुमार, कौशलेन्द्र कुमार ,दिनेश कुमार थे।
