
सासाराम (रोहतास) बाबू जगजीवन राम मानव कल्याण संस्थान के तत्वाधान में मानवता के महान विभूति, जुल्म, शोषण, दमन, अत्याचार के खिलाफ जीवन भर संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानी भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह बाबू जगजीवन राम मानव कल्याण संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी की अध्यक्षता एवं संस्थान के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह कुशवाहा के संचालन में ओझा टाउन हॉल परिसर स्थित बाबू जगजीवन राम स्मारक जी. टी. रोड सासाराम में संपन्न हुआ! समारोह में आए जिला यादव महासभा के अध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद सिंह एवं संस्थान के महासचिव अरुण कुमार कौशल के द्वारा बाबूजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। तत्पश्चात वहां आए सभी लोगों ने बाबूजी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। बाबूजी अपने 50 वर्षों के संसदीय जीवन में भारत सरकार के अनेक विभागों के मंत्री के रूप में उप प्रधानमंत्री के रूप में देश के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया तथा रक्षा मंत्री के रूप में भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के लाखों सैनिकों को अपने युद्ध कौशल के द्वारा आत्मसमर्पण कराकर बांग्लादेश को आजाद कराया था ।देश के ऐसे विभूति को बांग्लादेश सरकार ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया था। संस्थान के द्वारा भारत सरकार से मांग किया गया कि बाबूजी को भी भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। इस अवसर पर उपस्थित थे।
संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, उपाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा, महासचिव अरुण कुमार कौशल, कोषाध्यक्ष जागरोपन सिंह, कार्यालय सचिव दशरथ राम, समाजसेवी डॉक्टर जावेद अख्तर, सीनियर सिटीजन के महासचिव रामायण पांडेय एलौन, सुग्रीव प्रसाद सिंह, सूबेदार मेजर श्रीभगवान सिंह, समाजसेवी धनंजय मेहता, अवनीश कुमार, विनोद पासवान ,दीलबास अंसारी, उमाशंकर सिंह, जोखन प्रसाद गुप्ता, शिव कुमार सिंह ,निर्भय कुमार सिंह, शिव कुमार मौर्य, अमित कुमार पटेल, सत्येंद्र साह, रामेश्वर प्रसाद, अमित कुमार सिंह, रौशन कुमार, मुन्ना कुमार तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।