डिजिटल टीम, नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के श्री अरविंद आश्रम शाखा में शुक्रवार को आश्रम की प्रणेता सुश्री तारा जौहर का 88वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान आश्रम में मौजूद साधकों, श्री अरविंद दर्शन से जुड़े भक्तों की मौजूदगी रही। पूरे दिन कार्यक्रम का आयोजन होता रहा। प्रार्थना, ध्यान, पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके बाद श्रीमां और श्री अरविंद के भक्तों की मौजूदगी में केक काटा गया। मौके पर विजय भारती, अपर्णा रॉय, रमेश बिजलानी, नेहा शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।