
डिजिटल टीम, सासाराम। रोहतास जिले के सासाराम क्षेत्र के लालगंज में ग्रामीण लोगों ने सड़क जाम कर दिया, पिछले तीन-चार माह से यहां बिजली व्यवस्था लगातार खराब हो रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 48 घंटे से यहां बिजली नहीं है. हमने बिजली विभाग के सभी छोटे-बड़े अधिकारियों से बात करने की कोशिश की. हमें विरोध करना पड़ा क्योंकि उन्होंने कोई उचित जवाब नहीं दिया.’ मौके पर पहुंचे एसडीओ उज्जवल कुमार ने आश्वासन दिया कि आज यहां ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा. एसडीओ उज्ज्वल कुमार के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क पर लगा जाम हटा.