
कोचस (रोहतास) पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे हमें सांस लेने के लिए ताज़ी हवा, खाने के लिए भोजन और धूप और बारिश से आश्रय/छाया देते हैं। इसके अलावा, बाजार में कई दवाइयाँ हैं जो पेड़ों के अर्क से बनी हैं। इसके अलावा ऐसे पौधे और पेड़ हैं जिनका औषधीय महत्व है। यह बात बुधवार को बीएड कालेज परसथुआ में पौधोंरोपण कर कालेज के सचिव डॉ उमाशंकर द्विवेदी ने कहीं। डॉ द्विवेदी ने कहा कि पेड़-पौधे शांति लाते हैं। एक सुखद और आरामदायक वातावरण बनाते हैं। पेड़ -पौधे जहां जीवनदायिनी आक्सीजन देते हैं वहीं खाद्य, जल एवं आहार श्रृंखला को आगे बढ़ाने में पक्षियों का भी बड़ा योगदान होता है। पेड़ पौधे की कमी से आक्सीजन की कमी होती चली जाएगी जिससे जीना दूभर हो जाएगा। ऐसे में पेड़ पौधे जीवन को बचाने में ही नहीं अपितु पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी अहम रोल अदा कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने ढाई दर्जन से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये। इनके अलावे प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ विनोद मिश्र, सुधा सिंह, साबिर अली, गोबिंद पाठक, रामइक़बाल तिवारी समेत प्रशिक्षणार्थी ने भी वृक्ष लगाए।