डिजिटल टीम, पटना। औरंगाबाद जिले में गुरुवार को आयी बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां में गुरुवार की शाम बारिश होने के दौरान खेत में गई एक महिला ठनका की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलस गई। जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान नगीना देवी नामक इस महिला की मौत हो गई। महिला खिरियावां निवासी उपेन्द्र शर्मा की पत्नी बताई जा रही है। वहीं, एक दूसरी घटना में मदनपुर थाना क्षेत्र के ही चेई पलकिया रोड में पलकिया टोले झगरु विगहा में एक महिला ठनका गिरने से उसके चपेट में आने से मौत हो गई। महिला की पहचान रघुनंदन की पत्नी सुगिया देवी (60) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि महिला किसी काम से खेत में गई थी। बारिश के दौरान बादल जोरों से कड़की और खेत में गई महिला के आस पास ठनका गिरा। जिसके चपेट में वो आई। परिजनों द्बारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में लाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद सरपंच परमानन्द सिह, प्रियंका स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के लालदेव प्रजापति, पंकज कुमार सिह तथा रामजन्म महतों ने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजन को सरकार के प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाए।