
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के राजपुतान मुहल्ला निवासी पल्लव प्रतीभ ने जी-2024 की परीक्षा में 3827 रैंक प्राप्त किया है। इसपर राजनीतिक दलों के नेताओं और समाजसेवियों ने अपनी शुभकामनाएं दी है। पल्लव के पिता राजेश कुमार सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। जबकि माता गृहिणी हैं। परिजनों के अनुसार, आईआईटी के काउंसलिंग के लिए उनका चयन हुआ है। पल्लव के दादा चंद्रमा मिश्रा डेहरी शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी रहे हैं। 10वीं और 12वीं की पढ़ाई उन्होंने पटना के प्रतिष्ठित डीवाई पाटिल इंटरनेशनल स्कूल से किया है। पूर्व में इन्होंने 10वीं की परीक्षा में बिहार जोन में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसके लिए शुभकामनाएं दी है। जिसमें एंबिशन लॉ संस्थान के निदेशक आलोक रंजन, पत्रकार उपेंद्र मिश्र, प्रोफेसर धीरेंद्र मिश्र, हरेंद्र मिश्र, चंद्रशेखर मिश्र सहित अन्य शामिल हैं।