
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डालमियानगर के प्रयाग बिगहा में चल रहे माँ काली प्राणप्रतिष्ठा एवं शतचंडी यज्ञ के संचालक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रात्रि में कथावाचकों द्वारा कहे जाने वाले कथाओ ने भक्तों को भावविभोर कर दिया है, वही प्रभु नारायण के अवतार की कथाओं ने वातावरण को रमणीय बना दिया है। देर रात प्रभु नारायण के नरसिंह अवतार और वामन अवतार को झांकी के रूप में देखकर भक्तगण अपने को रोक नही पाए और लोगो ने श्रद्धा से शीश झुका कर प्रभु का आशीर्वाद लिया। वही इस रूप में बने बच्चे वीर आनन्द जो की डॉ ओ पी आनंद के पुत्र हैं उसके कलाकारी और रूप की लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। दूसरी तरफ सह संचालक अक्षय यादव ने बताया कि सुबह में माता के आंगन में यज्ञ में परिक्रमा करने वाले लोगो की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इतनी भीड़ के बाद भी लोग अपनी शालीनता का बखूबी परिचय दे रहें हैं। आज माता को नगर भ्रमण कराया जाएगा तथा कल प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा।