
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुहार गांव जाने के रास्ते तीन अज्ञात अपराधियों ने टेंपू चालक का बुधवार आधी रात को गला दबाकर टेंपो ले भागे ।उसके मोबाइल और 500 रुपए भी लूट लिया। पुलिस के अनुसार स्थानीय स्टेशन रोड से तीन युवकों ने टेंपू संख्या बीआर 24 का 7431 को सासाराम जाने के लिए बुकिंग किया नारायण मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचने पर एक चाय दुकान पर रोक कर चाय पी आगे बढ़ने पर जमुहार गांव जाने के रास्ते के पास लघु शंका करने के बहाने दो युवक टेंपो से उतरे जबकि तीसरा बैठा रहा लघु शंका के बाद जब दोनों युवक लौटे तो एक ने उनके गार्डन दबाकर हत्या का प्रयास किया और उसे नीचे धकेल दिया जब तक वह कुछ समझ पाता उसके टेंपो को स्टार्ट कर ले भागी उसकी मोबाइल और 500 नगद भी छीन लिया । इस संबंध में टेंपो चालक इंद्रपुरी थाने के पटनवा गांव निवासी धीरज कुमार ने अज्ञात अपराधी पर प्राथमिक दर्ज कराया है।
