
सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस जी का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से केक काटकर और मिठाई खिलाकर मनाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी रोहतास के ज़िला अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिंटू ने कहा कि पशुपति कुमार पारस गरीबों के मसीहा हैं। वे दबे कुचले वंचित समाज के उथान में सदैव लगे रहते हैं। श्री पारस जी के जन्मदिन पर केक काट कर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया। मौके पर दलित सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रामाशंकर पासवान, पुलिस राम, मदन पासवान, सिपाही राय, मुन्ना गुप्ता, मनजी पासवान, सत्येंद्र शर्मा, अलोक कुमार, मदन चौहान, राजु चौहन सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।