
सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आज व्यवहार न्यायालय सासाराम सहित दोनों अनुमंडल मुख्यालयों स्थित व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न प्रकार के सुलहनीय वादों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति से किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निबटारे हेतु कुल 11 बेंचों का गठन किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन हो इसके लिए इसके लिए पिछले कई दिनों से जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता रथ एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसकी सूचना दे रहा था।
राष्ट्रीय लोक अदालत में गठित 11 बेंचो की सूची —
बेंच संख्या 1 में एडीजे शैलेंद्र कुमार पांडा एवं अधिवक्ता ओमप्रकाश पांडेय के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सभी ब्रांचो से संबंधित वादों का निष्पादन किया जाएगा।
बेंच संख्या 2 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामजी प्रसाद यादव एवं बृज नंदन पांडेय अधिवक्ता के द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कारगहर, कोचस एवं नोखा ब्रांच के वादो से संबंधित वादों का निष्पादन किया जाएगा।
बेंच संख्या 3 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी कुमारी एवं अधिवक्ता मधु कुमारी के द्वारा वैवाहिक एवं अन्य बैंको से संबन्धी वादों का निष्पादन किया जाएगा।
बेंच संख्या 4 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार एवं अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा के द्वारा दुर्घटना दवाद एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा सासाराम, शिवसागर एवं चेनारी के बैंक संबंधी वादों का निष्पादन होगा।
बेंच संख्या 5 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार पांडेय एवं ओम जी अधिवक्ता के द्वारा दावा वादों से संबंधित वादों का निष्पादन होगा।
बेंच संख्या 6 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्तिधर भारती एवं अधिवक्ता कुमुद सिंह के द्वारा श्रम वाद, ट्रैफिक चालान एवं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, को ऑपरेटिव बैंक, भूमि विकास बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक सहित अन्य बैंक के वादों का निष्पादन होगा।
बेंच संख्या 7 में सब जज सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार एवं अधिवक्ता इकबाल हुसैन के द्वारा सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक एवं सिविल मुकदमा, वन वाद, माप तौल, माइनिंग, बिजली व श्रमिकों से संबंधित वादों का निष्पादन होगा।
बेंच संख्या 8 में सब जज सुरभि श्रीवास्तव एवं अरुण कुमार सिंह अधिवक्ता के द्वारा सभी सुलहनीय वाद, पानी बिल एवं चेक बाउंस से संबंधित वादों का निष्पादन होगा।
बेंच संख्या 9 में मुंसिफ तेजस्विनी जायसवाल एवं हीरा प्रताप सिंह अधिवक्ता के द्वारा सभी सुलहनीय वाद एवं टेलीफोन वादों का निष्पादन किया जाएगा।
बेंच संख्या 10 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रियांशवी सिंह एवं कन्हैया राम अधिवक्ता के द्वारा अपने कोर्ट के सुलहनीय क्रिमिनल वाद एवं अन्य सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाएगा।
वहीं बेंच संख्या 11 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गीतिका त्रिपाठी एवं अधिवक्ता गोपाल ठाकुर के द्वारा सभी मजिस्ट्रेट कोर्ट के सुलहनीय क्रिमिनल संबंधी वादों का निष्पादन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्रा ने दी है।