
डिजिटल टीम,डेहरी-ऑन-सोन। स्थानीय बस स्टैंड स्थित पटेल स्मारक परिसर में अध्यक्ष मोड नारायण पटेल पटेल स्मारक के नेतृत्व में शिवाजी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पटेल उर्फ बंटी पटेल फूलों का माला व अंग वस्त्र तथा भगवान श्री राम का मेमोन्टो देकर सम्मानित किया, साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवजी सेना, जिला अध्यक्ष सरदार पटेल सामाजिक एकता परिषद युवा भाजपा नेता अमित कुमार पटेल ने अंग वस्त्र और बुके देखकर नवनिर्वाचित विधान परिषद श्री भगवान सिंह कुशवाहा को सम्मानित करते हुए कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनको विधान परिषद बनाकर बहुत बड़ा कार्य किया है। इनके बनने से कुशवाहा समाज में खुशी की लहर है, साथ ही पुर शाहाबाद में जदयू काफी मजबूत होगी। इस मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा प्रमोद महतो ,पूर्व सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ निर्मल कुशवाहा पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, अनिल पटेल विशाल पटेल, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
