
भभुआ (कैमूर) स्थानीय प्रखंड के भगवानपुर, रामगढ़, टोड़ी, औसान, ओरगांव व कोचाढ़ी समेत कुल 7 समितियों द्वारा बुधवार को मोहर्रम पर पर आयोजित ताजिया जुलूस प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस के अनुसार रुट चार्ट के तहत निकला। इस दौरान सभी समितियों द्वारा तमाम समुदायों के सहयोग से जुलूस को शांतिपूर्ण अंजाम तक पहुंचाया गया। इस दौरान सभी आयोजन स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद होकर तमाम गतिविधियों पर नज़र बनाए रखें। वहीं बीडीओ अंकिता शेखर, थानाध्यक्ष उदय कुमार व अंचलाधिकारी भगवानपुर मुखिया उपेंद्र पांडेय भी साथ में रहे। पुलिस दल-बल के साथ प्रखंड के निर्धारित स्थलों के सड़कों व गलियों में गश्त करते नजर आए। इनमें खासकर भगवानपुर के साथ-साथ कुछ अन्य समितियों के ताजिया के शीर्ष भाग में तिरंगा लहराते देखा गया। जो कि देश के एकता का प्रतीक है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मकसूद मियां, शमीम मियां, नसीम मियां, पंकज सिंह, गोल्डेन पांडेय, बिट्टू मिश्रा, आजाद अली, सलामत अली, पिंटू मियां, अंटू सिंह समेत कई अन्य लोगों की सहभागिता अहम रही।