
छपरा। सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को छत पर सो रहे पिता और दो पुत्रियों की हत्या चाकू मार कर दी गई है। वहीं मृतक की पत्नी घायल हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव निवासी तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह अपनी पत्नी शोभा देवी और दो नाबालिग पुत्रियों के साथ घर की छत पर सो रहे थे। इस दौरान छत पर चढ़े दो युवकों ने चाकू मारकर तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह और उनके दो नाबालिग पुत्रियों की हत्या कर दी। इस घटना में अपराधियों ने शोभा देवी को भी चाकू मारा लेकिन वे बच गई।घटना की जानकारी तुरंत 112 पुलिस को दी गई। जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा पहुंचाया। जहां महिला के द्वारा दिए गए बयान पर दो युवकों सुधांशु कुमार उर्फ रौशन और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। अंकित कुमार उर्फ रौशन का प्रेम प्रसंग नाबालिग लड़की से होने के कारण उक्त घटना को अंजाम देने की बात गिरफ्तार युवकों ने कही है।