
सासाराम (रोहतास) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती की परीक्षा 19 एवं 20 तथा 21 जुलाई को सासाराम के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित है। इस अवसर पर कुशवाहा सभा भवन सासाराम द्वारा परीक्षार्थियों के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था किया गया है। परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला लगातार सभा भवन में हो रहा है। यहां बिहार के अलावा बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड से विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेने आ रहे हैं। परीक्षार्थियों के हर सुविधा के लिए कुशवाहा सभा भवन सतत प्रयत्नशील है। उक्त जानकारी कुशवाहा सभा भवन के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने दी।