डिजिटल टीम, रांची। लेवी नहीं देने पर नक्सलियों ने पुल बना रहे एक मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक भूपेंद्र यादव लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के निवासी थे। इस घटना से पुल निर्माण में लगे मजदूर में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार रांची के मैकलुस्कीगंज में हरहू नाले पर एक पुल का निर्माण किया जा रहा था। जहां पुल की देखरेख कर रहे मुंशी भूपेंद्र यादव को नक्सलियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए रिम्स भेजा लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने कार्य शुरू करने को लेकर पुलिस को सूचना नहीं दी थी अन्यथा पुलिस की मौजूदगी में ही यह काम शुरू कराया जाता। गौरतलब हो कि इससे पहले भी नक्सलियों ने मजदूरों के साथ मारपीट कर पुल निर्माण कार्य को बंद रखने की चेतावनी दी थी लेकिन ठेकेदार ने बात नहीं मानी और बिना पुलिस को सूचना दिए हुए काम शुरू कर दिया।