डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति विस्तृत बैठक सुशील मोदी सभागार पटना में संपन्न हुई। इस दौरान वक्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एन डी ए की पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी विजय को लोकतांत्रिक इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि माना । कहा कि यह नरेंद्र मोदी की बतौर विलक्षण उपलब्धियों,कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवम जनता के स्नेह आशीर्वाद का साझा नतीजा है। प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,कार्यकर्ताओं एवं जनसामान्य का अभिनंदन किया गया। इस दौरान आगामी कार्यक्रमों में एक पेड़ मां के नाम,मतदाता अभिनंदन,कारगिल विजय दिन,जिला कार्यसमिति,मंडल कार्यसमिति,मतदाता सूची में कटे नाम जोड़ना, कम वोट मिले बूथों का सुधार,और शक्तिकेंद्रो के विस्तारीकरण पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े जी रहे। मंच पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी,संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, राधामोहन सिंह, मंगल पांडे,नित्यानंद राय, संजय जायसवाल,केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, राजभूषण निषाद,राष्ट्रीय मंत्री भाजपा श्री ऋतुराज सिन्हा उपस्थित रहे।