
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी शहर के पाली पुल रेल ओवर ब्रिज के जीर्णोधार के लिए चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और कैट बिहार के उपाध्यक्ष बबल कश्यप के निवेदन पर विधान परिषद के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह जी ने दूरभाष पर रेलवे के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह से बात की, उन्होंने रेल पुल को अविलंब ठीक करने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में एक पत्र महाप्रबंधक को भेजा है। उन्होंने कहा कि डेहरी ऑन सोन शहर के आम लोगों और व्यवसाइयों को इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि डेहरी ऑन सोन शहर प्रशासनिक और व्यवसाईक रुप से महत्वपूर्ण है। उनके निर्वाचन क्षेत्र का यह शहर शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी का मुख्यालय, जिला पुलिस मुख्यालय है। इस कारण लोगों की आवाजाही रहती है। पुल न बनने के कारण आम लोगों को असुविधा रहती है। बिक्रमगंज, आरा, पटना और बक्सर जाने में लोगों को असुविधा होती है।