
विक्रमगंज।आज रेलवे से मान्यता प्राप्त एक मात्र रेल संगठन ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने विक्रमगंज में विभिन्न विभागों के रेलकर्मियों की बुनियादी समस्याओं से अवगत होने एवं उनके निदान के दिशा में सार्थक प्रयास करते हुए यूनियन आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की।जिसके अंतर्गत इंजीनियरिंग, टेलिकॉम, सिग्नल, परिचालन एवं कर्षण कार्यालय में रेलकर्मियों के बीच जाकर उनकी ज्वलंत मुद्दों की जानकारी ली एवं बैठक की तथा निदान हेतु उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर सामाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही इसीआरकेयू की पहल पर रेलकर्मियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए सहायक मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डेहरी डा हरदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर इसीआरकेयू डेहरी शाखा के अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम और ट्रैक मेंटेनर के लिए ओपन टू आल जैसे मुद्दे रेलकर्मियों की मौलिक अधिकार है और इससे कम रेलकर्मियों को कुछ भी मंजूर नहीं।यह हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।ट्रैक मेंटेनर के लिए लैटरल इंडक्शन कोटा में भर्ती, एमएसीपी,4200 तक ग्रेड पे,चाभीमैन को अतिरिक्त सहायक, सुरक्षा यंत्र, सेफ्टी जैकेट्स,थरमस,नाईट एलाउंस,एचआरए,एरियल भूगतान,ड्यूटी कार्ड पास, एनएच,एमएसीपी,पदोन्नति,लाईट, गैंगहाट,रेल आवासों में पेयजल आदि जैसे मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि रेलकर्मियों की बुनियादी सुविधाएं अगर बहुत जल्द उपलब्ध नही हुई तो इसीआरकेयू खामोश नही बैठेगा, रेलकर्मियों के अधिकारों के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।
वहीं यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र सिंह एवं उपाध्यक्ष विजय बहादुर ने संयुक्त रूप से कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर, सरकार रेलकर्मियों को तुरंत पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना चाहिए।
बैठक में सचिव एसपी सिंह, मिथलेश कुमार,अरुण बिहारी पंकज, हरेंद्र सिंह, प्रमोद रंजन तिवारी, संजय यादव, मुकेश कुमार,धर्मेन्द्र सिंह, रामायण राय, रमेश चंद्रा,नरेंद्र प्रताप सिंह, संजीव पांडेय,राम निवास पाल, शिवानंद सिंह, संतोष कुमार, शशि कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार,रवि रंजन कुमार, जनार्दन कुमार,नीता कुमारी,यदुवेश कुमार सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।