
बेगूसराय। नदी में नहाने गए चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है इनमें से तीन बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है। घटना वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है। मृतकों में जगदीश शाह के 11 वर्ष के पुत्र राकेश, अर्जुन शाह के 13 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु, बबलू शाह के 12 वर्षीय पुत्र अमन एवं फेकन शाह के 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश शामिल हैं। एसडीआरएफ की टीम दिलखुश के शव की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार चारों बच्चे आपस में दोस्त थे। स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे घर पहुंचे और दो साइकिल लेकर बूढ़ी गंडक नदी के पबड़ा ढाब घाट पर नहाने चले गए। तभी तेज बारिश भी शुरु हो गई और नदी की तेज धारा में सभी बच्चे एक के बाद एक डूबने लगे। हालांकि नदी के उस पार से नाव लेकर आ रहे एक नाविक ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।
इसके बाद उसने इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन एवं ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे और शव की खोज भी जुट गए। काफी खोजबीन के बाद देर शाम तक तीन बच्चों का शव नदी से निकाला गया एवं एक बच्चे का शव नहीं मिला। इसके बाद इसकी जानकारी वीरपुर पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई।