
सासाराम (रोहतास) बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 19, 20, 21 जुलाई 2024 को सासाराम में विभिन्न विद्यालयों में आयोजित होने पर कुशवाहा सभा भवन सासाराम में परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था निःशुल्क किया गया है। परीक्षार्थियों का आने के सिलसिले 18/7/2024 को दोपहर से ही शुरू हो गया। जो 2:00 बजे रात तक फिर पुनः 19/05/2024 को सुबह 5:00 बजे से सिलसिला अभी तक लगातार चल रहा है। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, मध्य प्रदेश के परीक्षार्थी आ रहे हैं। किसी को भी वापस नहीं किया जा रहा। लड़कियों का व्यवस्था सम्राट चंद्रगुप्त तल पर किया गया है जबकि छात्रों का व्यवस्था सम्राट अशोक सभागार एवं शहीद जगदेव सभागार में किया गया है भगवान बुद्ध तल पर परीक्षार्थियों को हर सुविधा के लिए कुशवाहा सभा भवन प्रयत्नशील है। परीक्षार्थियों की व्यवस्था में मुख्य भूमिका देने वाले कुशवाहा सभा भवन के ट्रस्टी संरक्षक सत्यनारायण स्वामी, अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, सचिव शिव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामअवतार मौर्य, निर्भय कुमार, पप्पू विश्वकर्मा, सेवादार पंकज कुमार एवं कुशवाहा सभा भवन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की अहम भूमिका रही।
