
कोचस (रोहतास) कोचस प्रखंड के परसथुआ बाजार में परसथुआ प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें उद्घाटन मैच परसथुआ न्यू हीरोज क्रिकेट क्लब तथा कुढ़नी कैमूर के बिच खेला गया। जिनमें परसथुआ की टीम ने तीन विकेट से कुढ़नी की टीम को पराजित किया। मैच का शुभारंभ सलथुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कन्हैया राय ने फीता काटकर किया। इस मैच में 16 टीम भाग लेगी जो विजयी टीम होगा उसे फाइनल मैच में ट्राफी मैडल तथा नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मैंच के आयोजक रोहित ओझा, संजीत यादव, सुभम कुमार तथा साहिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
