
डिजिटल टीम, डेहरी आन सोन (रोहतास)। डेहरी मुफस्सिल थाना के सुअरा से 22 लाख रुपए मूल्य के कथित लूट के 501 बोरा मुंग दाल की लूट की साजिश ट्रक मालिक के पुत्र ने रचा था ।गया जिले के चेरकी थाना के भूसिया गांव से पुलिस ने रविवार रात को बरामद कर लिया है ।लूट का नाटक रचने वाले ट्रक मालिक के पुत्र और चालक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है । एसडीपीओ शुभांक मिश्र के अनुसार मूंग दाल लूट की घटना की प्राथमिकी ट्रक मालिक के पुत्र रौशन कुमार सिंह के फर्दबयान के आधार पर डेहरी मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया था।पुलिस ने इस लूट कांड को काफी गंभीरता से लिया था। एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर डेहरी मुफस्सिल थाना प्रभारी विद्याभूषण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।पुलिस ने जब चालक और ट्रक मालिक के पुत्र से कड़ाई से पूछताछ की बाद गया जिले के चेरकी थाना के भूसिया गांव के बेचू यादव के यादव मार्केट के तीन कमरों में रखा 501 बोरा मूंग दाल बरामद कर लिया गया । इस मामले में बोधगया थाने के नवा टोला गौशलचल के ट्रक मालिक के पुत्र रौशन कुमार सिंह व ट्रक चालक बोध गया थाना क्षेत्र इतरा गांव निवासी को गिरफ्तार किया गया है ।कथित घटना के नाटक रचने के पूर्व अकोदी गोला राजपुर थाना के सीमावर्ती इलाके से खाली ट्रक व तीन गैस कटर से कटा ताला भी बरामद किया गया है ।
उन्होंने कहा कि टीम में शामिल डेहरी में फसल का थानाध्यक्ष विद्या भूषण, पुअनि बृजेश कुमार सिंह शुभम कुमार रजनीश कुमार सिपाही नीरज कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा।
विदित है कि बोधगया थाना के नवाटोला गौशलचक निवासी रौशन कुमार ने 20 जुलाई की देर रात को सासाराम सदर अस्पताल में पुलिस को बताया था कि वह अपने पिता रंजन प्रसाद के ट्रक संख्या बी 2 जीबी 8625 को चालक अरविंद कुमार के साथ19 जुलाई की रात गया के कठोतर तालाब से 51 बोरा मूंग दाल लादकर दिल्ली के लिए निकला था।
रात 12:30 बजे सूअरा में सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर सोने जा रहा था तभी डेहरी की ओर से एक उजाला रंग का कार ट्रक के आगे रुका ।उस पर सवार चार अपराधी दोनों गेट का खिड़की खोलकर ट्रक के केबिन में प्रवेश कर आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर उजले रंग का टेबलेट जबरन खिलाया। उसमें से एक ट्रक को चला सासाराम की तरफ ले गया ।इसके बाद क्या हुआ उन्हें नहीं पता है। दूसरे दिन जब उन्हें होश आया वे अपने को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती पाए । अपराधी मूंग लदे ट्रक उसका मोबाइल और 5000 ले भागे ।