
बिक्रमगंज(रोहतास) : बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने नासरीगंज थाना में सोमवार को थानाध्यक्ष कार्यालय कक्ष में नासरीगंज जिम संचालक हत्याकांड मामले को लेकर प्रेस – वार्ता की । उन्होंने प्रेस-वार्ता करते हुए बताया कि विगत 29 जून 2024 की रात्रि करीब 9 बजे के बीच में नासरीगंज थाना के कुछ ही दूरी पर स्थित झंझरिया पुल के समीप जिम संचालक अतुल श्रीवास्तव उर्फ आदि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जिस संदर्भ में नासरीगंज थाना कांड संख्या 210/24 आलोक में 30 जून 2024 को सुसंगत धारा 302 / 120 बी /34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)ए/ 26/ 35 /27 आर्म्स एक्ट विरुद्ध अमियावर निवासी गांधी चौधरी पिता महेंद्र चौधरी ,अन्य सात नामजद तथा 3-4 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया । डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । जिसमें नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, काराकाट थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी,डीआईयू प्रभारी राहुल कुमार व सुशांत मंडल एवं पुलिस बल को शामिल किया गया । उन्होंने कहा कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त बिरजू पासवान को 30 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस कांड के शूटर छोटू राम को 13 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में शूटर छोटू राम ने अपने साथी के साथ कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि जिम संचालक अतुल श्रीवास्तव एवं गांधी चौधरी के बीच घाट चलाने को लेकर विगत माह दिसंबर 2023 में झगड़ा हुआ था ।जिसमें अतुल श्रीवास्तव द्वारा गांधी चौधरी को मारपीट किया गया था । इस बात को लेकर गांधी चौधरी नाराज थे तथा बदला लेने के लिए प्लानिंग कर एक षड्यंत्र के तहत खुद अमरनाथ यात्रा पर निकल कर अन्य साथियों को यह काम सौपें । जिसमें 29 जून को छोटू राम एवं अन्य द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया । उन्होंने कहा कि शूटर छोटू राम के स्वीकारोक्ति बयान के पश्चात इस कांड के मुख्य षड्यंत्रकर्त्ता अमियावर निवासी गांधी चौधरी पिता महेंद्र चौधरी को थाना क्षेत्र के दाउदनगर पुल के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार मुख्य षड्यंत्र- कर्त्ता कई मामलों में आरोपित है ।