
सासाराम (रोहतास) जिला व्यवहार न्यायालय में बुधवार को युवा अधिवक्ता रणविजय सिंह के निधन पर रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के केन्द्रीय कक्ष में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। इस दौरान अधिवक्ताओ ने मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर दोपहर बाद अपने-आप को न्यायिक कार्यो से विरत रखा। बताते चलें की मूल रूप से शिवसागर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के निवासी रणविजय सिंह का 27 वर्ष की आयु में ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण ईलाज के क्रम में निधन हो गया था। वे संघ भवन से सदस्य के रूप में जुड़े थे। वहीं जिला जज अनुज कुमार जैन के प्रकोष्ठ में भी मृत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर संघ के महासचिव चंद्रशेखर सिंह चंदन, वरीय अधिवक्ता नरेंद्र पांडेय, राममूर्ति सिंह, रामाशीश सिंह पहाड़ीया, मार्कण्डेय सिंह, संजय कुमार तिवारी, विजय प्रसाद गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, मित्रभान सिंह, राजेश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह बम्हौर, राजन कुमार, हरेन्द्र सिंह, सोनू कुमार, सुशील कुमार, आलोक एश्वर्य सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।