
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन (रोहतास) भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा 2018 बैंच के तेजतर्रार अधिकारी व सहायक मंडल अभियंता डेहरी सुमन कुमार का स्थानांतरण पदोन्नति के साथ धनबाद मंडल में हो गई है। जबकि राकेश कुमार कर्ण होंगे डेहरी के नये सहायक मंडल अभियंता। गुरुवार को ही नये एडीईन प्रभार ग्रहण करेंगे और चर्चित एडीईन सुमन कुमार को विदाई दी जाएगी। सुमन कुमार ने 14 अक्टूबर 2020 को डेहरी में योगदान दिया था। योगदान के बाद कठिन समझे जाने वाले अनेकों रेल परियोजना को सफलतापूर्वक संपन्न कराई। जिसके लिए उन्हें जीएम अवार्ड भी मिला। कोरोनावायरस से बचाव, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण एवं हर घर तिरंगा जैसे जागरूकता अभियान चलाकर भी काफी शोहरत बटोरी। कठिन परिश्रम और सटीक कार्य योजना तथा बेहतरीन समन्वय के बल पर कुम्हुअ- शिवसागर स्टेशन के बीच 120 बर्ष पुरानी ब्रिटिश कालीन लघु रेल पुल के जर्जर होने पर उसे हटाकर नया रेल पुल का निर्माण मात्र 6 घंटे में कर कीर्तिमान स्थापित किया। जहां से ईस्ट इंडिया रेलवे कंपनी की ईंट भी मिली थी, जिसकी देशभर में खूब चर्चाएं हुई थी और लोगों ने रेलवे के इस कार्य को खूब सराहा था। पानी में डूबते सासाराम रेल कॉलोनी और स्टेशन तथा औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प सहित डेहरी स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं स्टेशन पर उपलब्ध अनेकों सुविधाएं इनके सोच का ही प्रतिफल है। 2018 बैंच के आईआरएस सुमन कुमार अपने अधिनस्थ रेल कर्मियों के लिए हमेशा से प्रेरक रहे। कठिन परिश्रम समयबद्धता एवं अनुशासन पसंद सुमन कुमार कड़क अधिकारी के तौर पर जाने जाते थे, पर रेल कर्मियों के मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे और रेल हित में दंडित रेल कर्मियों को भी माफ करने से गुरेज नहीं करते ताकि उन्हें सुधारने का मौका मिले।