
प्रीतम कुमार, सासाराम। बिजली विभाग के ने लालगंज में जांच के दौरान दो लोगो पर कार्यवाई की। जिसमें रिंकू शर्मा पिता डोमा मिस्त्री और उपेन्द्र कुमार सिंह पिता अक्षय लाल सिंह और मोहद्दीगंज में जांच के दौरान शशिकांत गुप्ता पिता रामायण गुप्ता, रविकांत गुप्ता पिता रामायण गुप्ता और शारदा देवी पति श्याम सुंदर सिंह के घर प्रयुक्त पी0वी0सी0 तार को अंशिक रूप से काट कर विधुत चोरी कर रहे थे । विधुत ऊर्जा चोरी के साथ पकड़े गये लोगो पर एफआईआर और जुर्मना की कार्यवाई की गई। मौके पर अभिषेक कुमार कनिया विधुत अभियंता, विधुत आपूर्ति प्रशाखा (ग्रामीण), प्रवीण कुमार विधुत अभियंता (एसटीएफ), सासाराम, उज्जवल कुमार, सहायक विधुतअभियंता आदि मौजूद थे।