
सासाराम (रोहतास) जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में 25 जुलाई की शाम को सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा बैठक डीआरडीए सभागार में की गई। जिसमें पांच लॉट या उससे अधिक आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर वाले समितियां के पदधारी को बुलाया गया था। समिति के पदधारी के साथ-साथ संबंधित मिलर एवं संबंधित प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को भी समीक्षात्मक बैठक में बुलाया गया था। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पैक्स एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष अथवा प्रतिनिधि को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि 10 लॉट से ऊपर अवशेष सीएमआर वाले समिति 30 जुलाई तक शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करेंगे। 5 और 10 लॉट के बीच वाले समिति अगले 29 जुलाई तक तथा उससे कम वाले दो दिनों के अंदर 100 प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करेंगे। अर्थात एक से दो लॉट तक के समिति या उससे कम वाले दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करेंगे। समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित पाए गए सिंह राइस मिल के प्रोपराइटर को कड़ी चेतावनी दी गई तथा जिला प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ऐसे राइस मिलर को चिन्हित करें तथा ब्लैकलिस्टेड करें जो समिति से धान अग्रिम प्राप्त करने के बाद भी सीएमआर आपूर्ति नहीं कर रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में 30 जुलाई तक 100 प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करना सुनिश्चित कराएंगे। शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति नहीं कराने वाले समिति 31 जुलाई को भौतिक सत्यापन करते हुए अनियमितता पाए जाने वाले समिति के अध्यक्ष, प्रबंधक के साथ साथ पूरे प्रबंधकारिणी के सदस्यों को के विरुद्ध सरचार्ज, अवार्ड निलामवाद सहित प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित कराएंगे। सभी संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रत्येक दिन सभी संबंधित समिति में भ्रमण करेंगे, साथ ही साथ सीएमआर आपूर्ति हेतु मिलर तथा एसएफसी के साथ कोऑर्डिनेशन बनाते हुए सीएमआर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश, प्रबंध निदेशक अरविन्द कुमार पासवान एवं जिला प्रबंधक उदय प्रसाद के साथ-साथ गोपनीय प्रभारी अभिषेक कुमार तथा महाप्रबंधक उद्योग आशीष कुमार उपस्थित थे।