
प्रीतम कुमार, सासाराम। सासाराम सदर अस्पताल के ब्लड बैंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रति जागरूक किया गया। सामाजिक मदद और जरुरतमंदो की भलाई हेतु रक्तदान करने वाले लोगों के प्रति आभार जताया गया . रक्तदान करने वाले सासाराम के राज कुमार गुप्ता (अरविंद) का रक्त दिनारा की रहनेवाली मीरा कुमारी को तत्काल उपलब्ध कराया गया। जिसके लिए परिवार वालो ने उनका बहुत आभार जताया।