
प्रीतम कुमार, सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के द्वारा दैनिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता चंद्रशेखर कुमार भी उपस्थित थे। जनता दरबार में कल 43 फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने हर फरियादी की समस्या को बारीकी से सुना और संबंधित विभागों के पदाधिकारी को समस्याओं के त्वरित कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्यादातर फरियादी जमीन संबंधी मामलों की शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने जिला भूमि अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को तथा दूरभाष के माध्यम से संबंधित प्रखंडों के सर्किल ऑफिसर व अन्य पदाधिकारियों को जमीन संबंधी मामलों के त्वरित निपटान करने का निर्देश दिया। चेनारी ब्लॉक अंतर्गत टेकारी गांव की निवासी फूलमती देवी के पति की मृत्यु होने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने, विधवा पेंशन शुरू करने तथा ससुराल वालों के द्वारा मारपीट और घर से निकल जाने की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंची थी। जिलाधिकारी ने एडीएसस और चेनारी के बीडीओ को बुलाकर इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द मृत्यु प्रमाण पत्र और विधवा पेंशन शुरू करवाने का निर्देश दिया। कोचस प्रखंड अंतर्गत चिताव पंचायत के सोरठी गांव की फरियादी सावित्री देवी अपने बेटे की जाति एवं निवास प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने को लेकर शिकायत लेकर पहुंची थी। उनके बेटे का डायलिसिस चल रहा है और उन्हें पीजीआई में इलाज करने के लिए जाति व निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। उक्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने कोचस के सीओ को निर्देश दिया कि इसे गंभीरता पूर्वक देखते हुए जल्द से जल्द फरियादी को प्रमाण पत्र जारी किया जाए ताकि उनका इलाज आसानी से हो सके।