
अभिषेक कुमार, संवाददाता। तिलौथू थाना क्षेत्र के सेवही बड़ीहा गांव में गुरुवार की शाम को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चली। जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के पश्चात् प्रथम पक्ष की बबुनी देवी पति स्व. रमेश प्रसाद द्वारा थाने में आवेदन देकर कहा गया है कि उन्होंने अपना खेत जोत कोड के लिए दिया था। लेकिन दूसरे पाटीदारों द्वारा अचानक से हमला करके दिनेश सिंह और रंजन कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया है। मारपीट करने वालों में अजीत कुमार, अमरजीत कुमार, अमर कुमार, पवन कुमार, शकुंतला देवी को नामजद आरोपित बनाया गया है। जबकि दूसरे पक्ष की प्रतिमा देवी पति श्याम बिहारी द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दिनेश सिंह, रंजन कुमार और धनेश्वरी देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।