
सासाराम (रोहतास) मुख्यमंत्री परिवहन योजना के दूसरे चरण की शुरुआत रोहतास जिला में शुरू हो गई है। रोहतास जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि सरकार के निर्देश पर मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत योजना का प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लेकर 22 जुलाई से 31 जुलाई तक की तिथि निर्धारित है। जिसकी शुरुआत कर दी गई है। वहीं उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभार्थी के लिए प्रखंडवार आवेदन लेने की तिथि 1 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तय किया गया है। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख तक सरकार की तरफ से सहायता राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का उद्देश्य है कि ग्रामीण इलाकों से जिला मुख्यालय लोग अपने कार्य के लिए ससमय पहुंच जाए। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके। इसको लेकर इस योजना की शुरुआत दूसरा चरण की गई है। इस योजना में प्रखंडवार अलग-अलग कोटि के लिए अलग- अलग प्रावधान किए गए हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने इस योजना में शामिल होने के लिए लोगों से अपील भी की है।