डिजिटल टीम, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने राजेंद्र नगर की घटना पर रोष प्रकट किया है। कहा है कि इस घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. दरअसलस, शनिवार को राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े में एक यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद राजनीतिक दल के नेता लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं। इस संबंध में एमसीडी कमिश्नर को दो आदेश दिए गए हैं. जिसमें पहला दिल्ली में संचालित होने वाले कोचिंग सेंटर जो एमसीडी के अंतर्गत आते हैं। अगर वो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरा एमसीडी के कोई भी अधिकारी इस मामले में जिम्मेदार पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग का कम्पलीशन सर्टिफिकेट 2021 में मिला था. जिसमें साफ साफ लिखा था कि इसके बेसमेंट का इस्तेमाल केवल स्टोरेज और कार पार्किंग के लिए होगा. उन्होंने साफ किया कि गैरकानूनी तरीके से जो भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में चल रहे हैं तो उन पर कार्रवाई होगी. वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और आप विधायक दुर्गेश पाठक ने भी इस घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की है।