
कोचस (रोहतास) थाना क्षेत्र के लहेरी गांव के पास शनिवार को ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार आदमी की बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। ज़ख़्मी की पहचान रोहतास जिला के कोचस थाना क्षेत्र के लहेरी गांव निवासी शिराती राम 50 वर्षीय के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि शिराती राम खेत पर से घर लोट रहे थे। तभी अचानक लहेरी पुल के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर का ड्राइवर नशा में धुत था। धक्का मारने के बाद ट्रैक्टर छोडकर भाग गया। ग्रामीण और परिजनों ने ट्रैक्टर को अपने घर लाया और जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लेकर गए। जहां से ज्यादा ज़ख़्मी होने के कारण डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। ज़ख़्मी व्यक्ति को सासाराम से बनारस ले गए उनका बनारस इलाज चल रहा है। आज थानाध्यक्ष द्वारा ज़ख़्मी व्यक्ति के घर से ले जाकर ट्रैक्टर को जप्त किया।