
डिजिटल टीम, नई दिल्ली। दिल्ली कोचिंग सेंटर में तीन मौत के मामले में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसके लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने आज जयपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह राज्य का विषय है। वहां जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पानी का प्रवाह बहुत तेज़ था। इसके लिए उन्होंने दिल्ली सरकार को ज़िम्मेदार बताया है।